LION DAYS OUT IN THE RAIN AT JUNAGADH
न्यूज़ चैनल पर लगातार बारिश की खबर आ रही है, यह देखकर जैसे गिर जंगल के राजा ने भी ठान ली हो की भला मैं खबरों में पीछे कैसे रहू ?
शायद यही सोचकर एक बब्बर शेर बुधवार शाम 5 बजे जूनागढ़ की सड़को पर निकल पड़ा था, जूनागढ़ के भवनाथ रोड पर बरसते बारिश में निकले इस शेर ने आज कई लोगो की गाड़ियों को ब्रेक लगाने पर मजबूर कर दिया था, दरअसल गिरनार की पहाड़ियों में हुई जोरदार बारिश में भीगा हुवा जंगल का राजा उनकी अलमस्त अदाओंके साथ सड़को पर उत्तर आया था, जब शेर अशोक शिलालेख के पास सड़क पर निकला तब किसी सहलानी ने फटाफट अपने मोबाईल केमेरेमें उसे कैद कर लिया था,
शेर को युही जंगल का राजा नहीं कहा जाता, शेर का जीवन ही एक आदर्श जीवन का मार्गदर्शन देता है, शेर निर्भयता का प्रतिक है, शेर मर्यादा का उदहारण है और शेर प्रभाव का प्रतिबिंब है,
इस विज्युल के छोटे से टुकड़े में देखिये की गिर के शेर की कैसी होती है दिलेरी, खुमारी और मर्दानगी
धन्यवाद @ हनीफ खोखर - जूनागढ़ (गुजरात)
